भारत के संविधान की प्रस्तावना-


 भारत के संविधान की प्रस्तावना-

हम,भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को 

सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय,

विचार ,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म

और उपासना की स्वतंत्रता,

प्रतिष्ठा और अवसर की समता

प्राप्त कराने के लिए,

तथा उन सब में

व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता

और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता

बढ़ाने के लिए

दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख

26 नवम्बर,1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी,संवत् दो हजार छह विक्रमी)को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियम और आत्मार्पित करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम विवाह के प्रकार व उनके विधिक प्रभाव Types of Muslim marriage and their legal Effects

वकालतनामा क्या होता है? || What is vakalatnama? || Law's Study 📖

Mode of service of summons Under Cpc Law's Study